पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अगले माह आ सकतीं वाराणसी, यूपी चुनाव में अखिलेश के देंगी समर्थन*

 *पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अगले माह आ सकतीं वाराणसी, यूपी चुनाव में अखिलेश के देंगी समर्थन*


सुभाष तिवारी लखनऊ

  वाराणसी पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के विस्तार की संभावनाएं तलाशने के लिए अगले माह वाराणसी आ सकती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अखिलेश यादव का समर्थन करने के पहले ही संकेत दे दिए हैं।


लखनऊ, । तृणमूल कांग्रेस की अध्‍यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के विस्तार की संभावनाएं तलाशने के लिए अगले माह वाराणसी आ सकती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अखिलेश यादव का समर्थन करने के पहले ही संकेत दे दिए हैं। वह पहले ही कह चुकीं हैं यदि अखिलेश यादव को हमारी मदद की जरूरत है, तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं। संभावना है कि पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ममता बनर्जी केंद्र सरकार को भी घेरेंगी।


पिछले दिनों ललितेश पति त्रिपाठी और राजेश पति त्रिपाठी द्वारा टीएमसी का हाथ थामने के बाद से ही यूपी में टीएमसी की सक्रियता का छिपा संदेश सभी को स्‍पष्‍ट हो गया था। अब सूत्रों के अनुसार दोनों पार्टी के नए सदस्‍यों के अनुरोध पर ममता बनर्जी वाराणसी आ रही हैं। इस दौरान वाराणसी में बाबा दरबार में हाजिरी लगाने के बाद सांगठनिक बैठक भी करेंगी।


ललितेशपति त्रिपाठी ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि लक्ष्य एक ही है और हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी है कि ये ताकतें (भाजपा के नेतृत्व में) पराजित हों। हम भी सपा प्रमुख अखिलेश जी की लड़ाई में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि बनर्जी संभवत: जनवरी के दूसरे सप्ताह में वाराणसी का दौरा करेगी।

टिप्पणियाँ