प्रतापगढ़।
सुभाष तिवारी लखनऊ
एसपी सतपाल अंतिल ने की बड़ी कार्यवाही
----------------------------------------
जेठवारा एसओ रविन्द्र त्रिपाठी को किया लाइन हाजिर।
कल हुई प्रधान एवम अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्रा ने पंचायत के दौरान हुई थी फायरिंग बाल बाल बचे।
लक्ष्मीगंज बाजार में विवाहिता की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता के भाई विजय जायसवल ने एडीजी जोन प्रयागराज व एसपी प्रतापगढ़ से दो दिन पहले से किया था शिकायत।
आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाकर का एसओ की हुई थी शिकायत।
लगातार मिल रही थी शिकायते,लगभग दो माह पूर्व में सरियापुर के प्रधान राजकुमार यादव को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई थी।उस घटना में कई महीने बीतने को हो रहा है।आज तक पुलिस के हाथ खाली है। इलाके में नही निकालते थे एसओ रविन्द्र त्रिपाठी, लापरवाही के चलते किये गए पैदल।