जयपुर से मोदी सरकार के विरुद्ध अलख जगानी है - चौधरी
आबूरोड। देश में महंगाई और बेरोजगारी बेलगाम छोटे और बड़े कारोबारियों की कमर टूट चुकी है केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण किसान हो या व्यापारी ग्रहणी हो या नौकरी पेशा व्यक्ति सभी में हाहाकार मचा हैं यह बात आज सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने नगर कांग्रेस कमेटी आबूरोड पर आयोजित रैली की परिचर्चा बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच कहीं, पहली बार नगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी का नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, हाजी वजीर पठान, जेपी सिंह और कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधि की ओर से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने उपस्थित पार्षदों नगर के पदाधिकारियों को 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली देशव्यापी महारैली में हर वार्ड हर घर से आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार का सौभाग्य है कि कांग्रेस आलाकमान ने देशव्यापी रैली को राजस्थान को आयोजित करने का अवसर प्रदान किया है हम सभी को हर घर-घर तक हर वार्ड तक हर ढाणी तक इस बात को पहुंचाना है और 12 दिसंबर को जयपुर से मोदी सरकार के विरुद्ध एक अलग जगानी है इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए जनविरोधी सरकार करार दिया और कहा कि हर जाति वर्ग गरीब हो या अमीर मध्यम हो या किसी भी वर्ग से सभी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं सैकड़ों किसान शहीद हो गए और केंद्र के मोदी सरकार के पास आंकड़े तक नहीं है इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जीवाराम आर्य, प्रदेश सचिव राजेंदर सांखला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, प्रधान लीलाराम, उपप्रधान ललित सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी को एकजुटता से रैली को सफल बनाने की बात कही इस अवसर पर कांग्रेस के राजेश गहलोत, जीतू मारु, निखिल जोशी, हाजी नूर मोहमद, वजीर पठान, हैदर पठान, पूर्व पार्षद मो शरीफ, मो असलम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह, प्रदेश महामंत्री अर्चना शर्मा, हस्तु मीणा, गोपाल शर्मा, राहुल बारोट, गौरव बारोट, सलमान पठान, निकेतन बारोट, एडवोकेट आरिफ खान, मनीष मुरारीलाल, पार्षद दिनेश मेघवाल, सुमित जोशी, सुनील खोत, अवनि जोशी, नीलोफर बानो, मनीष पंडित, मुस्लिम समाज के पूर्व सदर दिलावर पठान, यूनिश चन्दीजा, अब्दुल कयूम, इदरीश, दिलीप शर्मा, सत्यनारयण शर्मा, हरिओम पंडित, अहमद भंगारी, रणवीर सिंह, नासिर पठान, अब्दुल भाई, जमाल खान, डिम्पल राठौर सहित सेकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।