*श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल उत्तर प्रदेश के प्रधान महा सचिव बने:-विजय भारद्वाज*
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल के उत्तर प्रदेश प्रमुख श्री अजय सिन्हा जी के द्वारा आज श्री विजय भारद्वाज जी के हिंदुत्व विचारधारा को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश का *प्रधान महासचिव* नियुक्त किया गया है !!
आप - पूर्व निदेशक, BLS , दिल्ली विधान सभा
-पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा सन १९४१ में स्थापित अखिल भारतवरशिय ब्राह्मण महासभा में वर्तमान में ज़िला महामंत्री ग़ाज़ियाबाद
एवं आजीवन राष्ट्रीय सदस्य
श्री कमदगिरी सेवा संस्थान में आजीवन राष्ट्रीय सदस्य !!
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता
एवं अनेक सामाजिक संगठनों में कार्यरत हैं,
आपको राजनैतिक विषयों पर बहुत विस्तृत जानकारी प्राप्त है व आपके अनुभव से हम इस क्षेत्र में संस्था की गतिविधियों एवं नीतियों के साथ जनसामान्य की सामाजिक - आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सार्थक प्रयास करेंगे आपका श्री *कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिदल* में बहुत बहुत स्वागत है, और हम आशा करते है, कि आपके योजनाओं से संस्था को पूरे उत्तर प्रदेश में एक सशक्त दल के तौर पर उभारेंगे।
*श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल* की ओर से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है!