प्रमोद तिवारी व मोना को मिला श्री सिद्धि विनायक दर्शनोपरान्त लोकमंगलकरणीय सम्मान, खुशी

 प्रमोद तिवारी व मोना को मिला श्री सिद्धि विनायक दर्शनोपरान्त लोकमंगलकरणीय सम्मान, खुशी


सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को मुम्बई के श्री सिद्धि विनायक मंदिर दर्शनोपरान्त मिले लोकमंगलकरणीय सम्मान को लेकर यहां समर्थको मे सोमवार को खुशी देखी गई। मुम्बई के श्री सिद्धि विनायक मंदिर मे प्रमोद तिवारी अपनी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना तथा कनिष्ठ पुत्री डॉ. विजयश्री सोना के साथ मत्था टेकने पहुंचे। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने श्री सिद्धि विनायक श्रद्धालु संगत के बीच जिले के रामपुरखास के लालगंज क्षेत्र मे स्वस्फुटित बाबा घुइसरनाथ धाम की पौराणिक महत्ता एवं पर्यटनस्थली के रूप में अदभुत विकास की भी जानकारियां साझा की। विधायक मोना ने बाबा घुइसरनाथ के आध्यात्मिक महत्व तथा स्थलीय विकास को लेकर प्रकाशित हुई राष्ट्रीय एकता महोत्सव की रजत जयंती स्मारिका भी मंदिर प्रबंधन को भेंट किया। बाबा घुइसरनाथ के पौराणिक महत्व को सुनकर श्री सिद्धि विनायक मंदिर श्रद्धालु संगत मंत्रमुग्ध हो उठा। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने श्री सिद्धि विनायक के समक्ष रामपुरखास के लोगों के सुखमय जीवन व राष्ट्रीय परिवेश मे मजबूत विकास के वातावरण बनाये जाने की मंगलकामना की। वहीं मंदिर प्रबन्धन की ओर से प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को सतत लोक विकास मे लोकमंगलकरणीय योगदान के लिए श्री सिद्धि विनायक का चित्र देकर सम्मानित भी किया गया। इधर राजस्थान जयपुर मे भी पार्टी की मंहगाई हटाओ महारैली मे प्रभावी भागीदारी देख भी कार्यकर्ताओं के चेहरे खिले नजर आये। जयपुर मे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रमोद तिवारी के साथ पार्टी के नीतिगत बिंदुओं पर किये गये मंथन से भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ दिख रहा है। सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रमोद तिवारी की उत्तर प्रदेश मे आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी के रूप मे पार्टी के प्रति बौद्धिक क्षेत्र मे लगातार बढाए जा रहे समर्थन को भी यूपी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की लगातार मजबूती का बड़ा कदम ठहराया गया। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना को मुम्बई तथा जयपुर मे मिले सम्मान को लेकर लालगंज ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी आदि ने कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ खुशियों को साझा करते दिखे।

टिप्पणियाँ