फेनहा गांव को मिलेगी खुद की पहचान...बनेगा भारत स्वाभिमान 'द्वार।

 फेनहा गांव को मिलेगी खुद की पहचान...बनेगा भारत स्वाभिमान 'द्वार।


सुभाष तिवारी लखनऊ

- प्रतापगढ़ जनपद(यूपी)के नगर क्षेत्र के चिलबिला से सटे फेनहा ग्रामसभा में जल्द ही(नए साल पर) अधूरे पड़े गेट की छत पड़ने जा रही है। इसके लिए ग्रामीण स्वमं आगे आ रहे हैं।

          गौरतलब है कि पतंजलि संस्थान में जुड़े दुर्गेश जी द्वारा पहले ओझला मोड़ पर भव्य गेट का निर्माण कराया गया था, इसके बाद फेन्हा ग्रामसभा(बेनीपुर मोड़) पर गेट(भारत स्वाभिमान द्वार) बनाने के लिए दो बड़े पिलर बनाए गए थे लेकिन दोनों पिलरों के ऊपर से 11 हजार बोल्टेज का तार होने के कारण गेट की छत नहीं पड़ पा रही थी। 

         इधर गेट कम्पलीट कराने के लिए दुर्गेश जी का प्रयास जारी रहा,और 11 हजार बोल्टेज के तार को हटाकर गेट की छत को बनाने की हरी झंडी मिल गई। वहीं तार हटने के बाद ग्रामीण भी आगे आकर सहयोग देने की बात कह रहे हैं। ग्रामीण अपने ग्रामसभा की 'पहचान' बनाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ