मालवीय जी का जीवन चरित्र आने वाली पीढ़ियो के लिए एक मिसाल : सत्येन्द्र तिवारी

 ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायी महामना मालवीय की जयन्ती 

मालवीय जी का जीवन चरित्र आने वाली पीढ़ियो के लिए एक मिसाल  : सत्येन्द्र तिवारी


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़ । महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक , भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती का आयोजन आज दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया गया । इस मौके पर उपस्थित लोगों ने महामना मालवीय जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।

संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि मालवीय जी का जीवन चरित्र आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनकर रहेगा।  कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन , गंगा मुक्ति व शिक्षा के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय है । जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष पंडित भूपेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्र के नव जागरण में पंडित मदन मोहन मालवीय ने जिस तरह से अपना अप्रतिम योगदान किया , उसके लिए हम सभी देशवासी उसके ऋणी रहेंगे ।

 इस मौके पर पंडित गोविंद प्रसाद मिश्र पंडित राजेश नारायण मिश्र पंडित श्री प्रकाश दुबे पंडित सुनील कुमार मिश्र पंडित रमेश चंद्र त्रिपाठी पंडित अरुण कुमार उपाध्याय पंडित राजेंद्र प्रसाद मिश्र पंडित राजकुमार पाण्डेय प्रदीप प्रदीप कुमार पाण्डेय समेत कई लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ