अपहरणकर्ता के बहकावे में आयी युवती को सखी वन स्टॉप सेंटर ने दिखायी सही राह,



अपहरणकर्ता के बहकावे में आयी युवती को सखी वन स्टॉप सेंटर ने दिखायी सही राह,



जांजगीर-चांपा,  जिले में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की सहायता हेतु निरंतर कार्यरत है। हिंसा से पीड़ित-प्रताडित महिलाओं हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यरत है।  ऐसी महिलाएं अथवा युवतियां जिनकी गलत संगत अथवा बहकावे में आकर गलत कदम उठाने की आशंका हो उन्हें भी कउंसलिंग के माध्यम से सही राह दिखाने में कार्यालय सखी बस स्टॉप सेंटर जांजगीर लगातार सफलता प्राप्त कर रही है। 

सखी जांजगीर द्वारा द्वारा इसी संबंध में थाना जांजगीर से प्राप्त प्रकरण पर सफलतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सर्वाइवर का पारिवारिक एकीकरण कराया गया। थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार जांजगीर निवासी सर्वाइवर का अपहरण कर लिया गया था। जिसे थाना जांजगीर द्वार बरामद किया गया। किंतु सर्वाइवर अपने माता-पिता के साथ जाने को तैयार नहीं थी। तब प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सखी कार्यालय को स्थानांतरित किया गया। चूकि सर्वाइवर अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती थी, तब सखी जाजगीर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्वाइवर को अस्थायी आश्रय प्रदान किया गया। उसे सुरक्षित व पारिवारिक वातावरण उपलब्ध कराया गया। सर्वाइवर की लगातार काउसलिग करते हुए उसकी मनोस्थिति को जानने का प्रयास प्रारम्भ किया गया। लगातार काउंसलिंग करने पर ज्ञात हुआ कि सर्वाइवर को अपहरणकर्ता द्वारा अपने झूठे प्रेम के झांसे में कराया गया था तथा आरोपी द्वारा सर्वाइवर का ब्रैनवाश कर उनके माता-पिता के विरुद्ध गड़का दिया गया था। इसलिए सर्वाइवर अपने माता-पिता के साथ जाने को तैयार नहीं थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सखी कार्यालय द्वारा सर्वाइवर की लगातार काउंसलिंग करते हुए उसकी गलतफ़हमी दूर की गयी। सर्वाइवर की उनके माता-पिता की एक साथ काउंसलिंग की गई। सर्वाइवर को अपनी गलती का एहसास हुआ तथा वास्तविकता का ज्ञान हुआ। अंततः सर्वाइवर की समझ बनी कि वह किस सकट में पड़ सकती थी। जिसके बाद अपनी गलती सुधारते हुए उसने अपने माता-पिता के साथ जाने का निर्णय लिया। कार्यालय सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर द्वारा दिये गये सही मार्गदर्शन से सर्वाइवर का जीवन संकट में पड़ने से बच गया। जिसके लिए सर्वाइवर तथा उसके परिजनों ने कार्यालय सखी वन स्टॉप सेंटर को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार जताया।

टिप्पणियाँ