कुआं पूजन किया गया

 पचलंगी - कस्बे के सैन समाज में रामअवतार सैन व उनकी पत्नी मीरा देवी नें अपने पुत्र धर्मेश व पुत्र वधू सोनू देवी के दुसरी बेटी होने के हार्दिक अवसर पर कुआं पूजन किया गया


। ग्राम साथिन रेखा देवी के समर्थन से बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया गया।

इसके साथ ही ग्राम में भोजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में मनोज सैन, ओमप्रकाश सैन, अंतेश सैन, राकेश कुमार शर्मा, रोशन सैन, श्रीराम सैन, नरेंद्र सैन, ज्योती सैन, काकु सैन आदि ग्रामीणों का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ