मुख्यमंत्री की जनसभा मे रामपुरखास की जनता की भागीदारी को कांग्रेस ने बताया नगण्य, पदाधिकारियों ने जताया लोगों का आभार

 मुख्यमंत्री की जनसभा मे रामपुरखास की जनता की भागीदारी को कांग्रेस ने बताया नगण्य, पदाधिकारियों ने जताया लोगों का आभार


सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे हुई जनसभा मे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय जनता की भागीदारी को नगण्य ठहराया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हुई बैठक मे लालगंज ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व सांगीपुर ब्लाक अध्यक्ष दृगपाल यादव तथा रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष लालजी यादव ने संयुक्त वक्तव्य मे कहा है कि सरकारी मशीनरी के भरपूर दुरूपयोग तथा विकास एवं पुलिस विभाग की एड़ी चोटी के जोर लगाने के बावजूद मुख्यमंत्री की सभा मे सिर्फ स्वयं सहायता समूह की लाभार्थियों और आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जुटाई गयी भीड़ के साथ सरकारी कर्मचारियों पर थोपे गये जबरिया लोगों को ले आने का दबाव न होता तो सीएम की सभा का नजारा सार्वजनिक तौर पर फ्लॉप शो ही साबित हुआ होता। पार्टी नेताओं ने रामपुर खास की महान जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि भाजपा के जनविश्वास यात्रा में उसका क्षेत्रीय स्तर पर अंश मात्र योगदान भी न होना और प्रायोजित सरकारी कार्यक्रम से खुद को अलग थलग रखना रामपुरखास मे विकास मे अवरोध उत्पन्न करने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधियों व छुटभइयों को हकीकत का कड़वा आईना दिखा गया है। पार्टी नेताओं ने भाजपा के कुछ निजी प्रतिशोध रखने वाले क्षेत्रीय विकास विरोधी सोच को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिये गये राजनैतिक भाषण से सीख लेने की भी सलाह दी है। 



नोट- कृपया प्राथमिकता का अनुरोध है। 

सियासत के गढ़ रामपुरखास मे प्रमोद तिवारी के करिश्मे के साक्षी पहले भी बनें हैं कई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री...

फोटो- पीपी प्रमोद तिवारी।

लालगंज, प्रतापगढ़। सियासत के कांग्रेसी गढ़ रामपुरखास मे सोमवार को योगी आदित्यनाथ खुद जरूर सीएम के रूप में तो पहली बार आये। लेकिन सियासत के गढ़ रामपुरखास को प्रधानमंत्री और कई मुख्यमंत्रियो और राज्यपालों को भी इसके पहले आगवानी करने का मौका हासिल हो चुका है। कांग्रेसी छत्रप प्रमोद तिवारी के सियासी वर्चस्व की बानगी इसके पहले उन्नीस सौ चौरासी मे लालगंज तहसील की स्थापना के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के भी लालगंज आगमन मे देखने को मिल चुकी है। वहीं छः मई 2012 को भी दिग्गज कांग्रेसी प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी डा. अलका तिवारी के निधन पर मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव भी संवेदना जताने प्रमोद तिवारी के घर संग्रामगढ़ पहुंचे थे। उन्नींस जुलाई 2015 को भी हिमांचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह लालगंज मे प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री राजा दिनेश सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आ चुके हैं। यही नही उन्नींस सौ छियान्वे मे प्रधानमंत्री रहते स्व. पीवी नरसिम्हा राव भी प्रमोद तिवारी के साथ लालगंज के बहुगुणा पीजी कालेज के मैदान पर कांग्रेस की बडी चुनावी रैली मे भी खुद शामिल होने का इतिहास रच चुके है। इसके पहले उन्नीस सौ पचासी मे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी लालगंज के डिग्री कालेज मैदान मे प्रमोद तिवारी के समर्थन मे चुनावी जनसभा प्रधानमंत्री रहते कर चुके है। वहीं पहली बार उन्नीस सौ अस्सी मे जब प्रमोद तिवारी रामपुरखास से कांग्रेस प्रत्याशी बनें तो लालगंज चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री की हैसियत से इंदिरा गांधी भी प्रमोद के समर्थन मे चुनावी जनसभा कर चुकी है। प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल मोती लाल बोरा भी राष्ट्रपति शासन काल मे दो बार प्रमोद तिवारी के बुलावे पर सूबे के मुखिया की हैसियत से लालगंज और सांगीपुर तथा रामपुर बावली कई क्षेत्रीय विकास योजनाओं की भी सौगात दे चुकें है। वहीं राज्यपाल रहते रोमेश भण्डारी भी रामपुरखास मे प्रमोद तिवारी के बुलावे पर विकास की ईट रख चुकें है। ऐसे मे प्रमोद तिवारी के उन्नीस सौ अस्सी से सियासत मे रामपुरखास मे सिक्का चमकने के बाद कई बार रामपुरखास की सियासत को देश और प्रदेश के दिग्गजो का खुद से रूबरू होना जिले मे रामपुरखास की अलग सियासी हैसियत बयां किया करता है। 



हेलीकॉप्टर उड़ते ही हाथों मे ही रह गया समस्याओं का पुलिंदा..

लालगंज, प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा मे जिले भर से प्रशासन ने स्वयं सहायता समूह की लाभार्थियों को रोडवेज तथा निजी बसों व टेम्पो व चारपहिया वाहनो से एकत्रित कर रखा था। स्वयं सहायता समूह की लाभार्थियो को अपने आधार कार्ड के साथ जनसभा मे यह आश्वासन देकर बुलवाया गया था कि मुख्यमंत्री उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ऐसे मे जनसभा मे शिकायतो और समस्याओं का पुलिंदा लेकर लाभार्थी महिलाएं सुबह से ही जम गयी थी। हालांकि मुख्यमंत्री के भाषण के बाद उनका हेलीकॉप्टर जैसे ही उडा इन लाभार्थी महिलाओं को प्रशासन के झूठे दिलासे को लेकर बुदबुदाते देखा गया। 



काले लिबास पर सीएम के प्रस्थान तक खाकी की नजर बनीं रही तिरछी

लालगंज, प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री की सोमवार को जनसभा को लेकर पुलिस महिला अथवा पुरूष दीर्घा मे काले लिबास पर पूरे समय नजर गडाये दिखी। आदतन भी यदि किसी ने काली शर्ट अथवा महिलाओं ने काले बैग या काले शॉल ले रखे थे तो पुलिस ने इन्हंे जनसभा के स्थल बने दीर्घा मे फटकने तक नही दिया। काले लिबास मे मुख्यमंत्री को सुनने गये वकीलो को भी इस मायूसी से गुजरते देखा गया। मजबूरन पुलिस की धक्का मुक्की और नोकझोक के शिकार लोगों को जनसभा स्थल से काफी दूर गुस्से मे लाल पीला भी होते देखा गया। 



सीएम के लालगंज कार्यक्रम को लेकर भाजपाईयों मे भी दिखा जोश..

लालगंज, प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को लालगंज कार्यक्रम को लेकर भाजपाईयो ने भी उत्साह का भरपूर प्रदर्शन किया। लालगंज नगर से जनसभा स्थल तक मुख्यमंत्री के कटआउटस तथा बैनर आदि समर्थको ने कदम कदम पर लगा रखा था। कई युवा भाजपाई बाइक के जत्थे के साथ भी मोदी व योगी के समर्थन मे नारे लगाते जनसभा स्थल की ओर पहुंचते दिखे। भाजपाईयो मे सीएम योगी के दौरे को लेकर जनसभा की शुरूआत से लेकर अन्त तक जोश भरा दिखा। 



मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ की सियासत मे बढ़ाया मंत्री मोती सिंह का कद, समर्थक गदगद

लालगंज, प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ के अपने दौरे मे जिले के वरिष्ठ मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह की खुलेमन से जमकर प्रशंसा की। मुख्यमंत्री के भाषण मे जिस तरह से कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की प्रशंसा के बोल दिखे। उससे मोती सिंह समर्थको का उत्साह दोगुना बढ़ा नजर आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक शौचालय तथा पीएम एवं सीएम आवास योजना एवं गांवो मे बेटियों के लिए बैंकिग के क्षेत्र मे मोती सिंह के योगदान को लेकर जमकर तारीफ की। वहीं सीएम ने जिले के मंत्री महेन्द्र सिंह के भी इस क्षेत्र मे कार्य की सराहना करते दिखे। प्रतापगढ़ के सीएम के दौरे मे सोमवार को जो सियासी तस्वीर उभर कर लोगों के बीच मे नजर आयी उससे तो मंत्री मोती सिंह ही सीएम की नजरों मे हीरो नजर आये..। 



वीआईपी दीर्घा मे प्रवेश को लेकर दिखी जददोजहद..

लालगंज, प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार के दौरे मे कुछ क्षेत्रीय भाजपा नेताओं के वीआईपी दीर्घा मे समर्थको के साथ प्रवेश करने को लेकर जददोजहद मे देखा गया। हालांकि सीएम की सुरक्षा को लेकर गेट नंबर एक पर तैनात पुलिस अफसरो ने भाजपा के इन नेताओं की धौस को जरा भी तवज्जो नहीं दी। भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह छोटे सरकार गेट नंबर एक पर समर्थको व परिवार के कुछ सदस्यो के साथ पहुंचे। इस पर गेट पर तैनात पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। इस पर भाजपा नेता काफी देर तक पुलिस से जददोजहद जरूर करते रहे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जब कोई सुनवाई नही की तो मायूस भाजपा नेता को भीड के लिए बने गेट से अंदर जाने की मजबूरी मे देखा गया। इसे लेकर विरोधी तो विरोधी भाजपा के अंदरखाने मे भी लोगों को चटखारे लेते देखा गया। 



आज जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी आज रामपुरखास के गोडवा मे पूर्वान्ह ग्यारह बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रमोद तिवारी दिन मे दो बजे मनुहार तथा अपरान्ह तीन बजे कामापटटी मे भी आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति मे दी है।



सीएम की सभा मे पति के साथ आ रही महिला की दुर्घटना मे मौत, कोहराम

टिप्पणियाँ