रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग को लेकर एसएफआई का शहीद स्मारक जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू


*रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग को लेकर एसएफआई का शहीद स्मारक जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू


*

आज दिनांक (सुरेश सैनी) 25 दिसंबर 2021 को छात्र संगठन एसएफआई ने जयपुर शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।

एसएफआई के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए और रिक्त पदों की पुरी पूर्ति करने के लिए सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाकर पचास हजार किए जाए।जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके ।

एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि एसएफआई की राज्य कमेटी ने रीट अभ्यर्थियों के सम्मान में यह धरना प्रदर्शन शुरू किया है जबतक हमारी मांग मान कर रीट के पद 50000 नही किए जाएंगे धरना जारी रहेगा।एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़,प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा,प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा,एसएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल श्योराण,जयपुर के जिलाध्यक्ष कपिल राव,विक्रम नेहरा,हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष सरजीत बेनीवाल,डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष फाल्गुन भराड़ा,सीकर के जिला महासचिव महिपाल गुर्जर,एसएफआई के छात्रनेता तंवरपाल सिंह समेत अनेक रीट अभ्यर्थी धरने में शामिल हैं।

टिप्पणियाँ