कुशलगढ़ संघर्ष समिति राजस्थान कलम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा

 कुशलगढ़  संघर्ष समिति राजस्थान कलम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा

कुशलगढ़ ललित गोलेछा


जनजाति क्षेत्रीय के अंतर्गत संचालित स्वच्छ परियोजना जिला मुख्यालय बांसवाड़ा पर संघर्ष समिति स्वच्छ परियोजना बांसवाड़ा द्वारा अपने मांगों को लेकर कलम बंद धरना हड़ताल प्रदर्शन तीसरे दिन गुरुवार को भी यथावत जारी रहा जिसमें परियोजना में कार्यरत संविदा कर्मी प्लेसमेंट कार्मिक मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों तथा समस्त परियोजना में काम करने वाले कार्मिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया  मां बाड़ी प्रदेश प्रवक्ता सुनील रावत ने बताया की धरना /हड़ताल के चलते जिले में करीबन 550 मां बाड़ी केंद्र बंद रखे गए साथ में स्वास्थ्य कर्मी लगभग 1400 ने कार्य बहिष्कार करके धरना स्थल पर भाग लिया तथा अपनी मांगों को लिखित में आदेश होने तक धरना प्रदर्शन हड़ताल  जारी रहेगा इस दौरान  ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह डाबी छोटी सरवन कुशलगढ़ से राकेश जी बागीदौरा से रमेश जी खांट तथा  प्रभारी छगनलाल गोदा एवं साथ में जिले के सभी शिक्षा सहयोगी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ