बड़े भाई और मैं कुशलगढ़ आएंगे कई सौगातें देने का प्रयास करेंगे

 *कुशलगढ़  काबीना मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय मेरे बड़े भाई हैं*बामणिया*

 बड़े भाई और मैं कुशलगढ़ आएंगे कई सौगातें देने का प्रयास करेंगे


बुधवार को पंचायत सभा कक्ष में जनजाति विभाग द्वारा आयोजित वन अधिकार पट्टा वितरण समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि कुशलगढ़ क्षेत्र के विकास के कई सौगात देने के लिए आप लोग एक प्रोग्राम बनाओ

 मेरे बड़े भाई कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह  मालवीय जो मेरे बड़े भाई हैं उनके साथ हम यहां के आप की मांग बड़े तालाबों की है उनके पास बड़ा मंत्रालय तालाब का मंत्रालय उनके पास है मेरे पास छोटे तालाब देने का काम है बामनिया ने पट्टा वितरण समारोह में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फुक दिया उपस्थित जनसमूह से कहा कि आप लोगों को गहलोत सरकार यह पट्टे दे रही है लेकिन आप इसे भूलना मत क्योंकि आपके पास चुनाव के दौरान वह लोग भी आएंगे 

आपको ख्याल रखकर कार्य कर फिर गहलोत सरकार बनानी है बामणिया ने कहा कि जालौर गया था वहां की कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान काफी बड़ा है आगामी फिर राज्य में अशोक गहलोत सरकार पुनः बनेगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र