चाईनीज मांझे का इस्तेमाल शुरू हो गया

चाईनीज मांझे का इस्तेमाल शुरू हो गया ह




लोसल ( सुरेश सैनी )। चाइनीज मांझे उपयोग की बानगी यहां पर सड़कों पर मांझा के टुकड़े देखने को मिल रहे हैं इसी से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि चाइनीज डोर का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है।खाश बात तो यह है कि यह मांझा पशुओं के पैरों में आ रहे हैं। सबको पता है कि यह जानलेवा मांझा है। इसके बावजूद लोग इसका इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पशुओं से लेकर पक्षियों और इंसानों के लिए भी यह मांझा जानलेवा साबित हो सकता है।


इसका उपयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ है क्योंकि इससे हर साल कहीं न कहीं चोटिल होने के मामले सुनने और पढ़ने को मिलते रहते हैं। पुलिस की सख्ती भी होती है और ऐसे मांझो को जब्त भी किया जाता है लेकिन हेरत की बात तो यह है कि इसके बावजूद भी बेचने वाले से लेकर इस्तेमाल करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।


मिली जानकारी के अनुसार मांझा की बिक्री करने वाले व्यापारी बाहर तो दिखावे के तौर पर बिना चाईनीज मांझा रखते हैं लेकिन इधर उधर यह चाइनीज डोर रखते हैं। दो तरह की चाइनीज डोर आना बताया जा रहा है एक बारीक आती है तो दूसरी इससे मोटी आती है।जो बारीक होती है वह महंगी होती है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र