जौनपुर
सुभाष तिवारी लखनऊ
जौनपुर :लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मातापुर मे महिला की हत्या के मामले में,
24 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ अपराधियों की पकड़ से दूर होने से छुब्द तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक आवास का घेराव कर न्याय की गुहार लगाई
वहीं लाइनबाजार थानाअध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक आवास से भगाया और छात्र छात्राओं पर अपशब्दों की बौछार लगाई यही है असली चेहरा जौनपुर की पुलिस का,
वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार दुबे ने मृतक महिला के आरोपियों की गिफ्तारी 24 घण्टे के अंदर कराने का अस्वासन पेपर पर लिख कर मृतक महिला की बेटी के हाथों में दिया ।