अयोध्या को पूरे देश से जोड़ने वाले ऐसे रास्ते बनेंगे जो अमेरिका को भी फेल कर देंगे---- नितिन गडकरी,*

 *बुलडोजर विकास के लिए भी चलेगा और माफियाओं की छाती पर भी दौड़ेगा--- योगी,*


*अयोध्या को पूरे देश से जोड़ने वाले ऐसे रास्ते बनेंगे जो अमेरिका को भी  फेल कर देंगे---- नितिन गडकरी,*


सुभाष तिवारी लखनऊ



               जौनपुर, मछली शहर। स्थानीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी  पार्टी के परिवारवाद और वंशवाद पर जमकर निशाना साधा हुए कहा कि हमारी सरकार में पांच लाख से भी ज्यादा युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी दी गई ।जबकि पिछली सरकार में कोई नौकरी निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली में निकल पड़ता था वसूली के बाद बची हुई नौकरी इटावा सैफई मैनपुरी मैं बैठे अपने परिवार के खासम खास को दी जाती थी। जबकि भाजपा ने पूरे भारत को एक परिवार माना ।और ना ही बिजली देने में और ना ही नौकरी देने में किसी के साथ कोई भेदभाव किया। कहा कि डबल इंजन की सरकार है तभी डबल डोज राशन भी मिल पा रहा है। कहा कि हमारी सरकार ने विकास के हाईवे को नया स्वरूप दिया।  हमारी सरकार में बुलडोजर विकास के लिए भी चलता है तो माफियाओं की अवैध संपत्ति संपत्ति गिराने के लिए भी चलता है। इस मौके पर भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा अयोध्या से चित्रकूट 298 किलोमीटर का राम वन गमन मार्ग 5000 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन है कहा कि अयोध्या को संपूर्ण देश से जोड़ने वाले ऐसे एक्सप्रेसवे और राजमार्ग बनाए जाएंगे जो अमेरिका की सड़कों को भी फेल कर देंगे ।उन्होंने मंच पर बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को गुंडा तंत्र से पूरी तरह मुक्ति दिलाकर सुशासन की स्थापना की है। कहा कि बीती सरकारों में अच्छे काम करने वालों को सम्मान नहीं मिलता था। और गंदा काम करने वालों को सजा नहीं मिलती थी। गंदा काम करने वालों को सजा देने का काम योगी जी कर रहे हैं , तो उधर प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मजदूरों के साथ जमीन पर बैठकर उनको सम्मानित कर रहे हैं ।कहा कि उनके विभाग ने उत्तर प्रदेश में 140 हजार करोड़ के काम किए हैं जबकि 180 हजार करोड़ का काम अभी भी चल रहा है कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अगर एक बार फिर डबल इंजन लगा दे तो आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख करोड़ का काम उनका विभाग सिर्फ उत्तर प्रदेश में कराएगा। जिससे प्रदेश पूरी तरह निखर और चमक जाएगा ।मंच पर मौजूद प्रमुख लोगों में  क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, प्रदेश सरकार में मंत्री गिरीश चंद यादव विधायक गण रमेश मिश्रा डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह दिनेश चौधरी लीना तिवारी और रविंद्र नाथ त्रिपाठी जिला अध्यक्ष दुआएं रामविलास पाल और पुष्पराज सिंह थे। संचालन जिला महामंत्री डॉक्टर अजय सिंह और डॉक्टर जानवी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। अन्य वरिष्ठ भाजपा जनों में जिला प्रभारी केके सिंह विधानसभा प्रभारी डॉ कमलेश झा, सुशीला सरोज,जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव मेही लाल गौतम, मनोज दुबे , जयेश सिंह ,डॉ श्याम दत्त दुबे, कमलेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया जिला मीडिया प्रभारी दय आमोद सिंह और अनुराग सिन्हा जिला पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेश गिरी मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल संतोष जायसवाल हरिओम गुप्ता रहे।

टिप्पणियाँ