ममता भूपेश ने शहीदों के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढाढ़स

 ममता भूपेश ने शहीदों के घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढाढ़स




 झुंझुनूं,(सुरेश सैनी) 20 दिसंबर। जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री श्रीमती ममता भूपेश राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं पहुंची। उन्होंने शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन से पहले हाल ही में शहीद हुए घरडाना खुर्द के कुलदीप राव और भैसावता कलां के शहीद सुजान सिंह के निवास स्थान पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढाढ़़स बंधवाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर जिले का मान बढ़ाया है, ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताएं धन्य हैं। उन्होंने शहीद कुलदीप सिंह राव की बहन अभिता से भी बातचीत करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। इस मौके पर घरडाना खुर्द में ग्रामीणों ने स्टेडियम का नाम शहीद कुलदीप सिंह राव के नाम पर रखने की मांग की, जिस पर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद ममता भूपेश ने भैसावता कलां में भी शहीद सुजान सिंह की पत्नी और माता को ढांढस बांधते हुए दुख की इस घड़ी का हिम्मत से सामना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र