पीड़ित शिक्षिकाओं ने लगाया प्रिन्सिपल के करीबी पर आरोप।
समाजसेवी करेंगे प्रिन्सिपल के करीबी पर लगे आरोपों की पड़ताल।
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज
प्रयागराज मिशन रोड स्थित बिशप जॉनसन गर्ल्स विंग शाखा सीबीएसई बोर्ड कटरा डायसिस ऑफ लखनऊ चर्च ऑफ नार्थ इंडिया संस्था
से उत्पीड़न का शिकार हुई दो शिक्षिकाओं ने लगाया है प्रिन्सिपल के करीबी दीपक वसलेय पर गम्भीर आरोप। शिक्षिकाओं ने बताया है कि प्रिन्सिपल का यह करीबी स्कूल की शिक्षिकाओं पर कराता है जादू टोना । पीड़ित शिक्षिकाओं की शिकायत है कि प्रिन्सिपल का करीबी दीपक वसलेय ढोंगी बाबाओं को स्कूल में बुला कर झाँड फूंक करवाने का काम करता है । वहीं दूसरी ओर शिक्षिकाओं ने हमारे हल्ला बोल सिटी खबर को बताया की यह करीबी बंगाली जादू टोना कराने का काम करता है। प्रिन्सिपल योजना लाल के इस करीबी की कुंडली निकाली तब यह पता चला की यह एक पेशेवर फरोड है और कई ऑर्गनायज़ेशन से निकाला गया है, यहाँ तक कि इस करीबी के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी मार्कशीट और डिग्री बनाने जैसे कई मामले दर्ज है, वहीं यह भी पता चला है कि बोय्स हाई स्कूल जैसे कॉलेज से भी ये निकाला जा चुका है । साथ ही इस करीबी रिश्तेदार पर पीड़ित शिक्षिकाओं ने कई बार शिकायत भी दर्ज करायी है पर इसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की गयी है । इस करीबी रिश्तेदार पर शिक्षिकाओं को गंदे मेसिज भेजने के भी कई आरोप हैं। पर प्रिन्सिपल योजना लाल का बेहद करीबी होने के नाते आशिक़ मिज़ाज इस करीबी पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गयी है और यह भी बताया जा रहा है कि लगभग तीन करोड़ के हुए ग़बन के मामले में इस करीबी की भूमिका अहम है । समाजसेवी सुधीर कुमार मौर्य ने बताया है की इस करीबी की भी छान बिन चल रही है । और जल्द ही इस पर भी कार्यवाही की जाएगी ।