दिव्यांग विधवा वृद्धा पेंशन सत्यापन कैंप का हुआ आयोजन


 *दिव्यांग विधवा वृद्धा पेंशन सत्यापन कैंप का हुआ आयोजन*


*सोनू इंटरप्राइजेज ई मित्र एवं तगाला ई मित्र के द्वारा दी गई निशुल्क सेवा*


*लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आज रविवार 19 दिसंबर 2021 को ब्रह्मानंद जी बगीची में वार्ड नंबर 20,1,40,21 में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दिव्यांग विधवा वृद्धा पेंशन सत्यापन कैंप लगाया गया *ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस कैंप में ट्रस्ट के द्वारा टोकन प्राइस पर दिव्यांग वृद्धा विधवा पेंशन सत्यापन किया गया वार्ड पार्षद राजेंद्र खींची एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद गढ़वाल ने कैंप का विधिवत उद्घाटन किया ट्रस्ट के द्वारा दोनों का ट्रस्ट का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया* जैसा कि सभी जानते हैं जिस भी किसी दिव्यांग विधवा वृद्धा को पेंशन मिल रही है उसका वार्षिक सत्यापन प्रतिवर्ष करवाना अनिवार्य होता है अगर कोई भी इस पेंशन सत्यापन को नहीं करवाता है तो उसकी पेंशन बंद हो जाती है इसी के तहत पेंशन सत्यापन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है अगर कोई भी दिव्यांग विधवा एवं वृद्धा इस तारीख तक पेंशन सत्यापन नहीं करवाता है तो उसकी पेंशन बंद हो जाने का खतरा रहता है *आम लोगों की परेशानी को समझते हुए लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा वार्ड वाइज पेंशन सत्यापन कैंप लगाए जा रहे हैं क्योंकि कुछ दिव्यांग एवं वृद्धा ऐसे भी हैं जो ईमित्र तक आने में असमर्थ होते हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है इसी के तहत उनके वार्ड में जाकर घर-घर जाकर ट्रस्ट के द्वारा पेंशन सत्यापन किया जाता है* जिनसे इन सभी जरूरतमंद लोगों को पेंशन मिलती रहे आगे भी ट्रस्ट के द्वारा इसी तरह प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाने का कार्य जारी रहेगा सभी लोग ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य का लाभ उठा सकते हैं इस कार्यक्रम में प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, नासिर तगाला, सुरेंद्र कुमार गुर्जर, मोती लाल जोशी, वार्ड पार्षद राजेंद्र खींची, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद गढ़वाल, निक्की जांगिड़, बाबूलाल सैनी, एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता वार्ड के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ