चौमू.सरगोठ गांव निवासी एक इंटर्न डॉक्टर से सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल आने पर लड़की ने 10 लाख रुपए मांगे व रुपए नहीं देने पर डॉक्टर से बातचीत के वीडियो मे अश्लील वीडियो जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 इंटर्न डॉक्टर को अनजान नंबरों से आया वीडियो कॉल


वीडियो कॉल करके मांगे 10 लाख, 


नहीं देने पर किया सोशल मीडिया पर वायरल


चौमू.सरगोठ गांव निवासी एक  इंटर्न डॉक्टर से सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल आने पर लड़की ने 10 लाख रुपए मांगे व रुपए नहीं देने पर डॉक्टर से बातचीत के वीडियो मे अश्लील वीडियो जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।




इंटर्न डॉक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा कर मामले की जांच करवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सरगोठ निवासी सुरेंद्र यादव दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल मलकागंज दिल्ली में एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के पश्चात इंटर्नशिप कर रहे हैं। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार डा सुरेंद्र यादव ने अवगत करवाया कि 20 दिसंबर को रात में करीब 2 बजे उसके पास फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर वीडियो कॉल आया। वीडियो कॉल आते ही जब डा सुरेंद्र ने वीडियो कॉल को रिसीव किया और उसके पेशे के बारे में पूछा। युवक द्वारा मेडिकल स्टूडेंट बताते ही मैसेंजर पर वीडियो कॉल में बातचीत कर रही लड़की ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए, ऐसा होने पर इंटर्न डॉक्टर ने फ़ोन काट दिया,युवक के पास कुछ देर बाद अश्लील वीडियो जोड़कर दोबारा फोन आया जिसमें युवा डॉक्टर से 10 लाख रुपए देने की मांग की गई। युवक द्वारा रुपए नहीं देने पर युवक की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। डॉ सुरेंद्र की फेसबुक आईडी हैक करके अश्लील वीडियो जोड़कर वायरल कर दिया गया। डॉ सुरेंद्र यादव ने पुलिस साइबर सेल में मामला दर्ज करवा कर जांच करवाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र