एसआरएन में 30-वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत, नही लगाई थी वैक्सीन**

 **एसआरएन में 30-वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत, नही लगाई थी वैक्सीन**


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराजः स्वरूप रानी नेहरु अस्पताल में 30 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की रविवार को मौत हो गयी। 


फूलपुर निवासी युवक दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था जिसके बाद उसको एसआरएन में भर्ती कराया गया था। 


इलाज के दौरान कोविड की जांच कराई गई तो वह कोरोना पॉज़िटिव पाया गया। डॉक्टरों के अनुसार मृतक ने नहीं लगवाई थी कोविड की वैक्सीन। 


स्वरूपरानी नेहरू कोविड अस्पताल के नोडल डॉ. सुजीत वर्मा ने की इसकी पुष्टि। अस्पताल की कोविड आईसीयू में अभी भी 36 संक्रमित भर्ती हैं।

टिप्पणियाँ