पाटन थाना क्षेत्र के एमपी बार्डर अन्दोख गांव में सेंधमारी कर चोरी




 बांसवाड़ा जनतंत्र की आवाज ब्यूरो रिपोर्टर जगदीश चावडा

पाटन थाना क्षेत्र के एमपी बार्डर अन्दोख गांव में सेंधमारी कर चोरी 




500 ग्राम चांदी सहित ओढ़ने की कंबल चोरी 

एक जगह चोरी का प्रयास विफल 

कुशलगढ़ उपंखंड के एमपी सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन क्षेत्र के मध्यप्रदेश से सटे भंवरदा पंचायत क्षेत्र के अंदोख गांव में बिति रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदातें को अंजाम दिया जहां अज्ञात चोरों ने कानजी पिता टिहिया के रिहायशी मकान की दिवाली में सेंधमारी की तथा घर के अन्दर रखा सारा सामान बाहर निकाला तथा संदूक में रखी 500 ग्राम चांदी की तागली सहित ओढ़ने के तीन नये कंबल चोरी करने के साथ बाकी सामान कपास के खेत में छोड़ गये वहीं दूसरी वारदात इसी गांव में सोहन पिता लालजी के घर दिवार में सेंधमारी की लेकिन प्रयास विफल रहा वहिं इसी गांव की सीमा क्षेत्र एमपी के लालगढ़ निवासी बादरु डामोर के घर भी सेंधमारी कर चोरी की वारदातें को अंजाम दिया मौके पर अंदोख की कांतु पत्नि कानजी ने बताया कि परिवार खाना खाकर भीतर ही सोया था लेकिन चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी सुबह जागने पर पता चला इस बारे में ग्रामीण मगन चारेल ने पाटन पुलिस को घटना की इतला दी गौरतलब है कि पाटन थाना क्षेत्र में दिनों दिन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है मोहकमपुरा आबादी कस्बे मैं एक दिन पूर्व ही पांच स्थानों पर चोरी की वारदातें के बाद ही दूसरे दिन अंदोख मे चोरी की वारदातें हुई ऐसे में ग्रामीणों की आशंका भी एमपी के चोर गिरोह को लेकर है वहिं अंदोख के ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पहली बार सेंधमारी और चोरी की घटना हुई है जिसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर रात में गश्त करने का निर्णय लिया 

टिप्पणियाँ