कुशलगढ़ नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा घर घर पहुंच कर बाहर से आए लोगों की जानकारी वह उनका डिटेल ली जाएगी ़प्रदीप कुमार*

 *ललित गोलेछा 


*कुशलगढ़ 30 जनवरी कुशलगढ़ नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा घर घर पहुंच कर बाहर से आए लोगों की जानकारी वह उनका डिटेल ली जाएगी प्रदीप कुमार*


थाना परिसर में रविवार को आयोजित सीएलजी मीटिंग में सीआई प्रदीप कुमार ने कहा कि सीएलजी मीटिंग में गणमान्य नागरिकों ने बताया कि कुशलगढ़ में अन्य राज्य से आए लोग की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है वह जानकारियां क्या भाव में आने वाले समय में कोई भी अनहोनी घटना ना हो इस पर सीआई प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर वेरिफिकेशन करवाया जाएगा उनके आधार कार्ड व अन्य प्रमाणित दस्तावेज की जानकारी ली जाएगी उन्होंने कहा कि अपने घरों में किराएदार व आसपास रहने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचा वे साथी मीटिंग में सब्जी मंडी से बांसवाड़ा मार्ग पर दिन में मार्ग वाहनों के कारण जाम हो जाता है इसके लिए सुझाव का आधार पर प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक वनवे करने की जानकारी दी साथी नगर में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की सम्मानित लोगों ने बताया किअपनी दुकानों के आगे किराए लेकर अन्य दुकानदारों को ठेला गाड़ी वालों को से किराया लेकर अतिक्रमण किया जा रहा है इस पर अंकुश लगाने की मांग भी की गई जिस पर सीआई प्रदीप कुमार ने कहा कि यह अभियान चलाया जाएगा

सीआई प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस व आमजन में सुझाव के लिए जिला बांसवाड़ा द्वारा फेसबुक अकाउंट खोला गया है इसके माध्यम से आमजन अपनी समस्या और सुझावों को भेज सकते हैं ताकि आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके एवं पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं अन्य सूचनाओं को भी इन अकाउंट पर अपडेट किया जा सके इसमें अध्ययन को पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में निरंतर जानकारी प्राप्त हो सके जिसमें टि्वटर अकाउंट फेसबुक व्हाट्सएप आदि की लिंक के माध्यम से सदस्यों को जानकारी दी

बैठक में श्याम जी थावड़ा मुनिया पंकज लुणावत पवन राठौड़ सुनील शर्मा हितेश      गादिया वाहिद भाई पार्टी रोनक रमेश टेलर मयंक टेलर आदि ने अपने सुझाव व्यक्त किए

टिप्पणियाँ