*रींगस न्यूज़ :- भेरुजी मोड सर्किल से लेकर मिल तिराहे तक वर्तमान समय में भारी वाहनों सहित समस्त आवागमन के साधनों को कस्बे के अंदर से निकालने के नेशनल हाईवे अथॉरिटी के फैसले के बाद कस्बे की मुख्य सड़क टूटने को लेकर रींगस नगर पालिका ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क के रखरखाव व मरम्मत के लिए लिखा पत्र
, पालिकाध्यक्ष अशोक कुमावत ने दी जानकारी*