सीआई प्रदीप कुमार सहित पुलिसकर्मियों का किया विप्रो फाउंडेशन सम्मान*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*


कुशलगढ़ 23 जनवरी* 


*सीआई प्रदीप कुमार सहित पुलिसकर्मियों का किया विप्रो फाउंडेशन सम्मान*


मां बेटी की फोटो एडिटिंग कर उसे अश्लीलता के साथ सोशल मीडिया पर संप्रेषण करने वाले आरोपी को कुशलगढ़ पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार करने वाले सीआई प्रदीप कुमार सहित टीम का विप्रो फाउंडेशन ने किया सम्मान

5 जनवरी को कुशलगढ़ की एक मां बेटी ने लिखित में थाना कुशलगढ़ को अवगत कराया था कि विगत 5 वर्षों से परिवार का संबंधी युवक सोशल मीडिया के ग्रुप में फोटो एडिटिंग मां बेटी का फोटो अश्लीलता संप्रेषण कर रहा है

सीआई प्रदीप कुमार ने गंभीरता से लेकर साइबर सेल के माध्यम से एक  टीम गठित कर टीम को मुंबई भेज जहां आरोपी रोहित मुरलीधर 41 वर्ष पुत्र मोहनलाल त्रिवेदी मुलुंड ईस्ट से गिरफ्तार किया जहां उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला आरोपी के पास एंड्राइड मोबाइल में अश्लीलता के भरे कई और फोटो भी मिले हैं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने पर विप्रो फाउंडेशन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष हेमंत पंड्या जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या अश्विन त्रिवेदी रिंकू पंड्या विजय टकू त्रिवेदी जयेश पंड्या प्रशांत पंड्या सहित पदाधिकारियों ने सीआई प्रदीप कुमार कांस्टेबल दिनेश सहित पांच लोगों का ऊपर्णा उड़ाकर माला पहनाकर स्वागत किया

जहां विप्रो फाउंडेशन के पदाधिकारी ने सीआई प्रदीप कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी द्वारा अश्लीलता वाले फोटो वो लिखनी कार्य कर परेशान कर रहा था जहां मां बेटी का जीना दुर्बल हो गया था

सीआई प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस अपना कर्तव्य निभाया है हमारा कार्य है उन्होंने कहा कि आपके आसपास कहीं भी इस प्रकार के कृत्य करने वाले जानकारी मिले तो हमें अवगत कराएं पुलिस पुलिस आपके साथ हैं और ऐसे मामले दर्ज कराने में युवती और महिला का नाम कहीं नहीं आएगा अपने नाम की बदनामी से डर से आप मामला दर्ज नहीं कराते हैं इस प्रकार के आरोपियों को हौसला बढ़ता है ऐसी जानकारी हो तो हमें बताओ तक कराया पुलिस और बाकी गिरफ्तार करने में कोई कोताही नहीं बड़ते गी

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र