रीट अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

 *रीट अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका


*


संवादाता-गौरव पारीक 


फुलेरा(गौरव पारीक) कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत खंडेल में रीट अभ्यर्थियों द्वारा अपने अभिभावकों के साथ मिलकर पनिहारी रोड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया उन्होंने बताया कि राजस्थान मैं रीट 2021 भर्ती में 31,000 पदों पर भर्ती होनी थी जो भर्ती 2019 में आई थी उसके बाद इस भर्ती में B.Ed बीएसटीसी के अपीयरिंग व फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों तथा कॉमर्स वाले विद्यार्थियों को शामिल कर लिया और 26लाख युवाओं नेआवेदन किया सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया की परीक्षा को पूरा करवाने मे 3 साल लगवा दिया और एक पद भी नहीं बढ़ाया जबकि कोरोना काल में यह भर्ती युवा बेरोजगारों के लिए गले की घंटी बन गई सरकारें इन 3 सालों में सरकार युवाओं के साथ छलावा करती रही और एग्जाम डेट आगे से आगे खिसखाती रही जबकि अभी राजस्थान सरकार ने पटवारी ग्रामसेवक आर ए एस भर्तियों में पद बढ़ाने का काम किया है तथा शाला दर्पण के अनुसार शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 60000 से अधिक पद खाली है तो फिर राजस्थान सरकार रीट भर्ती में पदों को क्यों नहीं बढ़ाना चाहती है मांग करते हैं कि राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत रीट के पदों को बढ़ाकर 50,000 करें अन्यथा राजस्थान का युवा 2023 में इनके विधायकों को गांव में घुसने नहीं देगा ओर इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मोके पर अभ्यर्थी पेमाराम चौधरी, विष्णु कुमार शर्मा, सीताराम जाट, सांवरमल चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र