सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मैं व्यासपीठ से प्रवचन देते हुए विष्णु महाराज शास्त्री ने कहा किभगवंत कीर्तन करने ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने वह अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*



*कुशलगढ़ 22 जनवरी  विधायक रमिला खड़िया आवास परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मैं व्यासपीठ से प्रवचन देते हुए विष्णु महाराज शास्त्री ने कहा किभगवंत कीर्तन करने ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने वह अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया*



श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे रोज उसने मारा शास्त्री ने कहा कि वैराग्य मानव को ज्ञानी बनाता है वैराग्य में मानव संसार में रहते हुए भी सांसारिक मोह माया से दूर रहता है उन्होंने अवतार सहित अन्य प्रश्नों पर प्रवचन दिए

पांडाल में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर  नाचने लगे शास्त्री ने कहा कि जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शो का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति जीवन को बदल देती है और कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में *क्रोध लोभ मोह हिंसा संग्रह* आदि का त्याग कर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए

व्यासपीठ से विष्णु शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा के दौरान कपिल चरित्र सती  ध्रुव चरित्र भरत चरित्र नरसिंह अवतार आदि प्रसंगो पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही *व्यक्ति भाव सागर से पार उतर जाता है* उन्होंने भगवंत *कीर्तन करने ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने और अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया*

कहां की श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का अलौकिक  विकास होता है जहां अन्य युग में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं कलयुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है कथा कल्पवृक्ष के समान है जिसके सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है भागवत पुराण हिंदुओं के अट्ठारह पुराणों से एक है

कथा श्रवण के दौरान यजमान *क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेठ जिला आयोजन समिति के सदस्य रजनीकांत  खाबरिया सज्जनगढ़ उप प्रधान मांगीलाल नायक जनपद विजय सिंह खड़िया वरिष्ठ छगनभाई खड़िया कैलाश खड़िया सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लबाना रोहित खड़िया प्रियंका डॉ किरण प्रीत खड़िया व्यासपीठ की आरती उतारी*

टिप्पणियाँ