कुशलगढ़ के आमलीपाडा गांव में भैंस ने दिया दो मुंह वाला बच्चा जन्म के कुछ देर तक जिंदा रहा , ग्रामीणों में कौतूहल

 कुशलगढ़ बांसवाड़ा

कुशलगढ़ के आमलीपाडा गांव में भैंस ने दिया दो मुंह वाला बच्चा

जन्म के कुछ देर तक जिंदा रहा , ग्रामीणों में कौतूहल


बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत सातलिया के आमलीपाडा गांव में बिति रात को एक गर्भवती भैंस ब्याही जिसने दो मुंह वाला बच्चा दिया जो जन्म के बाद कुछ देर तक जिंदा रहा बाद में मर गया जिससे भैंस मालिक के परिवार और ग्रामीणों में कौतूहल बना हुआ है ।आमलीपाडा निवासी हकरा भूरिया ने बताया कि उसकी भैंस गर्भवती होकर पूरा समय जा रहा था मंगलवार तड़के तीन बजे भैंस ब्याही जहां बच्चे के पीछै के पांव दिखनै पर उसकी पत्नि और हकरा ने पांव खींचकर बच्चे को बाहर निकाला तब देखा कि बच्चा नर (पाडा)होकर दो मुंह,दो धड व एक शरीर लिए हुए था जो कि जन्म के बाद करीब पांच मिनट जिंदा रहा बाद में मर गया सूचना पर मौके पर आमलीपाडा गांव में पहुंचे दैनिक भास्कर प्रतिनिधि के जानकारी देते हुए भैंस मालिक हकरा ने बताया कि उसकी भैंस इससे पहले तीन बार ब्याह चुकी है जिसके सभी बच्चे जिंदा है वहि इस बार भैंस ने विचित्र प्रकार के बच्चे को जन्म दिया जो कि जन्म के कुछ समय बाद मर गया फिलहाल उनकी भैंस सुरक्षित है ।आमलीपाडा में हकरा की भैंस के इस प्रकार के बच्चे को जन्म देने की खबर पर ग्रामीणों में कौतूहल है वहि लोग भी देखने पहुंचे वहिं जनप्रतिनिधि सादर भूरिया के मार्फत भैंस मालिक ने पशूपालन विभाग को भी इसकी जानकारी दी।

टिप्पणियाँ