जल्द टूटेगा भू-माफिया के तिलिस्म का सम्राज्य

 जल्द टूटेगा भू-माफिया के तिलिस्म का सम्राज्य 


सुभाष तिवारी लखनऊ


कौशांबी। अपना साम्राज्य बचाने का अभी से ही उसे सताने लगा है कानून का डर । ध्वस्त होगा उसका काली कमाई से बना साम्राज्य का किला ,जनता में बना यह चर्चा का विषय । अपनी बेहाईपन हरकत से नहीं आ रहा है बाज, एक राजा के यहां लात जूता खाने के बाद भी बनता है रंगबाज। कुत्ते की तरह लोगों के बीच में भौंकता है ड्रामेबाज ,करता है अपनी बड़ाई । यदि कोई करता है इसके काले कारनामों को उजागर, तो उस पर दबाव बनाने के लिए अपने कुछ पालतू चिलांडुओं  से करवाता है उसे बदनाम और लिखाता है झूठा मुकदमा । जनता मे चारों तरफ हो रही है उसकी बुराई, वैसे तो यह पब्लिक है जी सब जानती हैं - इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है ।


👉 10 वर्षों के अंदर अवैध काली कमाई एवं गुंडई से खड़ा किया है अरबों का सम्राज्य, कई दर्जन गरीबों, दलितों एवं सरकारी संपत्तियों को किया है कब्जा ।

👉 आधा दर्जन से ज्यादा मानक विहीन स्कूल और कॉलेज बनाकर बना शिक्षा माफिया , विद्यालय में फीस लेने के नहीं है कोई मानक, ऑनलाइन नहीं लेता है फीस नगद लेता है छात्रों से फीस ।

👉 सत्ता का नशा उतारने के बाद होगी इस शिक्षा माफिया और भू माफिया के काले कारनामों की जांच ,लोगों में है चर्चा ...

👉 गरजेगा बुलडोजर, सरकारी जमीनों में बनी बिल्डिंगे होंगी ध्वस्त, माफिया के चेहरे पर उड़ने लगी है हवाइयां ।

👉 तिकड़मबाज भू माफिया के काले कारनामे होंगे उजागर, 10 साल के अंदर खड़ा किया अरबों का साम्राज्य ।

👉 कहां से आई इसके पास इतनी सम्पत्ति, क्या है इनकम का स्रोत और कितना बड़ा है इनकम टैक्स पेई , जिला प्रशासन भू माफिया और शिक्षा माफिया के इनकम ऑफ सोर्स की कब करेगा जांच, ताकि जनता के बीच भूमाफिया हो सके बेनकाब ।

👉 10 साल के अंदर बनाई काली कमाई एवं भ्रष्टाचार से आय से अधिक एवं बेनामी संपत्ति, कब होगी इसके काले कारनामों की जांच , खुलेआम बना है चर्चा का विषय । 

👉 चंदाबाज, ड्रामेबाज , नौटंकीबाज ,तिकड़मबाज आदि शब्दों से जनता में चर्चित है भू-माफिया...

टिप्पणियाँ