*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ*
कुशलगढ़ 16 जनवरी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलडोजा ग्राम पंचायत शोभावटी तहसील कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा
। इस स्कूल का भवन निर्माण सन 1990 में हुआ था । इसके बाद से लेकर के आ ज तक ना ही इस स्कूल के मरम्मत के नाम को लेकर के बजट पेश हुआ है और ना ही स्कूल के चारों तरफ चारदीवारी निर्माण को लेकर के बजट पेश हुआ है । स्कूल भवन मुख्य संपर्क सड़क से 2,km अन्दर हैं जहां पगडंडी रास्ता जाता है। बारिश के समय भारी कीचड़ की वजह से बाइक भी जा नहीं सकती है। पिछले काफी समय से स्थानीय विद्यालय के स्टॉप साथियों ने लिखित रूप में शिकायत की है लेकिन आज तक ना भवन का निर्माण हुआ है , और ना ही आज तक हेडपंप खुदा है । इस विद्यालय में शौचालय हेतु बाथरूम नहीं है। इस स्कूल की खिड़कियां जर्जर होकर गिर चुकी है और ऐसे खंडहर भवन में पढ़ने के लिए बच्चे भी घर से नहीं आते है अगर इस स्कूल का भवन निर्माण और पेयजल व्यवस्था हों जाती हैं तो निश्चित रूप से इस गांव का सर्वांगीण विकास होगा यहां शिक्षा का स्तर सुधरेगा। इस गांव में शिक्षा का स्तर निम्न हैं ।इस गांव के अंदर लगभग 70 मकान है लेकिन डार्क जोन में होने के कारण यहां के अधिकांश लोग अपने बच्चों को लेकर के गुजरात और मध्य प्रदेश पलायन कर जाते हैं जब बारिश का समय आता है उस समय सभी लोग पुनः घर लौटते हैं जैसे ही बारिश का मौसम समाप्त होता है पुनः गुजरात ओर मध्यप्रदेश चले जाते हैं ।वहां पर रोजी रोटी हेतू मजदूरी करते हैं और अपने बच्चों को लेकर साथ में रहते हैं। इस स्कूल में 40 बच्चे नामांकित है यहां पर दो शिक्षकों का स्टाफ है