टोरंटो गैस पाइपलाइन डाल रही कंपनी की हठधर्मिता

 टॉरंटो कंपनी प्राथमिक स्कूल  गेट सामने खोद डाला गहरा गड्ढा











टोरंटो गैस पाइपलाइन डाल रही  कंपनी की हठधर्मिता

जैसलमेर मेघा फलोदी हाईवे जोबनेर पंचायत समिति जोबनेर ग्राम पंचायत खेजड़ा वास राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुच्यावास खेजडास स्कूल के प्राथमिक नन्हे-मुन्ने बच्चों के सामने कभी भी हादसा हो सकता है स्कूल के बच्चों अभी भी बड़ी घटना हो सकती है मनमानी करते हुए टोरंटो कंपनी मनमानी से खोद डाला और बीसलपुर पाइपलाइन गांव में पानी सप्लाई होने वाले पाइप लाइन को भी तोड़ी गई और साथ में पर्यावरण संरक्षण में पेड़ उखाड़ गये और किसान 45 दिन से धरना पर बैठे हुए हैं कड़ाके की ठंड में इतनी जबरदस्त सर्दी पड़ रही है तो भी इस धरने पर डटे हुए किसान अभी तक टोरंटो कंपनी की मनमानी और हठधर्मिता बनाते हुए कार्य कर रहे हैं इस नन्हे-मुन्ने स्कूल को भी नहीं देखा बच्चे कभी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं किसान यूनियन महासभा पंचायत समिति सांभर के अध्यक्ष रोशन जी खद्धा हीरालाल कुमावत रामेश्वर लाल कुमावत कैलाश जाखड़ मोहन वर्मा सुरेश वर्मा लक्ष्मी राम वर्मा नानूराम रणवा

टिप्पणियाँ