संपूर्ण समाज में समरसता की भावना को पैदा करना मंच का उद्देश्य : सत्येन्द्र तिवारी

 ब्रह्मदेव जागरण मंच का कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए श्रीरामचरितमानस पाठ संग खिचड़ी भोज 

संपूर्ण समाज में समरसता की भावना को पैदा करना मंच का उद्देश्य :  सत्येन्द्र तिवारी


सुभाष तिवारी लखनऊ


 प्रतापगढ़ ।  ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ट्रेजरी चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । इसके इसके पूर्व संगठन की ओर से श्री रामचरितमानस पाठ को आयोजित कर भारतवर्ष में कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए प्रभु श्रीराम से पदाधिकारियों ने प्रार्थना की । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि संक्रान्ति के इस पुण्य अवसर पर खिचड़ी भोज का उद्देश संपूर्ण समाज में समरसता की भावना को पैदा करना है । जिला महामंत्री पंडित वज्रघोष ओझा ने कहा कि मंच का सदैव यह प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के सामूहिक प्रयास में जोड़ा जाए ।

 इस मौके पर पंडित नारायण प्रसाद पाण्डेय ,श्री प्रकाश दुबे , पंडित दीपक दुबे , रत्नेश कुमार मिश्र प्रदीप कुमार पाण्डेय समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे |

टिप्पणियाँ