*कोरोनावायरस के संक्रमण से* *हमें विजय प्राप्त करना है पप्पू लाल मीणा*


*कोरोनावायरस के संक्रमण से* *हमें विजय प्राप्त करना है पप्पू लाल मीणा*




 को महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय कुशलगढ़ में वागधरा संस्था व बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान में छांव परियोजना के अंतर्गत कुशलगढ़ ब्लॉक के 278 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता व सहायिका को कोरोना कीट वितरण किए गए कार्यक्रम में विकास अधिकारी व सीडीपीओ  पप्पू लाल  मीणा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से घबराना नहीं है हमें सतर्क रहकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी है साथ ही मुंह पर मास्क 2 फीट की दूरी और आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले भीड़भाड़ वाले स्थान पर भ्रमण ना करें लोगों को समझाइए की समझदारी से हम इस पर विजय पा सकते हैं कार्यवाहक सीडीपीओ विमला गांधी ने अपने विचार व्यक्त किया सीनियर सुपरवाइजर माया सक्सेना ने कहा कि हम इस संक्रमण से विजय प्राप्त करने के लिए हमें सतर्क रहना होगा

सुपरवाइजर कलावती लगाना सीमा मच्छार ओ एस मन्नू लाल यादव मुकेश कुमार

 मुन्ना लाल जी व सभी सेक्टर से 


 वागधरा  दीपक कुमार पारीक एवं श्री दिनेश डिंडोर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ