*जन्नत, जन्नत को आज हो गईं रवाना, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने जताया शोक*
एक ऐसी नेक खातून, जिसने अपनी नेक सीरती से सबका दिल जीत लिया था। आज वह हमारे बीच नहीं रहीं और इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया और मालिके हक़ीक़ी से जा मिलीं।
जीएएफ न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत करते हुए ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने बताया कि जिस तरह इनके शौहर जनाब सूबेदार मुस्तफा खान लाडवान नेक इंसान थे उसी तरह इनकी अहलिया भी नेक थीं। जैसे ही यह ख़बर मौसूल हूई कि जन्नत, जन्नत की ओर रवाना हो गईं, दिल को एकबार में यक़ीन नहीं हुआ।
मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने अहले ईमान से इस नेक खातून की मग़्फिरत और बख़्शीश की दुआएं करने की गुज़ारिश किया है और जीएएफ न्यूज नेटवर्क के माध्यम से कहा कि मरहूमा के लिए ईसाले सवाब करें।
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन इनके दुनिया से जाने पर शोक (Condolence, ताज़ियत) पेश करता है, मग़्फिरत और बख़्शीश की और रिश्तेदारों/ ख़ानदान के लिए सब्रे जमील की दुआएं करता है।
*जीएएफ न्यूज़ नेटवर्क*
एडीटर: *मुफ्ती मोहम्मद शुऐब रज़ा फैज़ी निज़ामी*