खींचतान के बीच कद्दावर मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को पट्टी से भाजपा ने बनाया उम्मीदवार।

   प्रतापगढ़   


सुभाष तिवारी लखनऊ


खींचतान के बीच कद्दावर मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को पट्टी से भाजपा ने बनाया उम्मीदवार।



23 जनवरी को सूत्रों के हवाले से इंडिया न्यूज ने उम्मीदवार तय होने की चलाई थी खबर। 


पट्टी सीट पर एक बार फिर से कमल खिलाने को दम भर रहे भाजपाई।


मंत्री के समर्थकों में उत्साह, पट्टी में सपा से राम सिंह पटेल हैं उम्मीदवार।

टिप्पणियाँ