प्रेमी के साथ गई बालिका खोजने के नाम पर निर्दोषों का पुलिस कर रही उत्पीड़न*

 *प्रेमी के साथ गई बालिका खोजने के नाम पर निर्दोषों का पुलिस कर रही उत्पीड़न*



*10 वर्ष पूर्व ससुराल से रिश्ता खत्म होने के बाद भी पुलिस आरोपी की तलाश में युवक को कर रही है परेशान*

सुभाष तिवारी लखनऊ

*कौशांबी* कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के कुबरी घाट कड़ा की एक बालिका 6 जनवरी को अपने प्रेमी दशरथ पुत्र हरि भगत के साथ गांव छोड़कर रफूचक्कर हो गई है मामले में पुलिस बालिका को खोजबीन कर रही है लेकिन बालिका के घर वालों से पूछताछ करने और युवक के मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर उसे खोजने के बजाय पुलिस इस मामले में निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है बालिका के गायब होने का प्रकरण कड़ा धाम पुलिस की कमाई का साधन बन गया है और निर्दोषों को पकड़ कर उनसे पूछताछ के बहाने उनके ऊपर अत्याचार करना और उनसे रकम लेकर उन्हें छोड़ देना कड़ा धाम पुलिस की आदत बनती जा रही है जिससे निर्दोष लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त हो रहा है 


बताते चलें कि बालिका को ले जाने वाले युवक दशरथ की बहन सुशीला देवी की शादी चरवा थाना क्षेत्र के कृष्णा डोली गांव निवासी पवन कुमार सोनकर के साथ 18 वर्ष पूर्व हुई थी सुशीला देवी कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिससे उसकी मौत हो गई पत्नी की मौत के बाद दस वर्ष पहले पवन कुमार ने अपनी साली विनीता से शादी कर ली विनीता की शादी के बाद पवन के ससुराल वाले उससे नाराज रहने लगी और दोनों परिवारों के बीच रिश्ता खत्म हो गया बीते 10 वर्षों से पवन कुमार का अपने ससुराल से रिश्ता नहीं है ससुराल से रिश्ता ना होने के बाद भी उसके गायब हुए साले को खोजने के लिए पुलिस दो बार पवन कुमार सोनकर को बलपूर्वक कड़ा धाम थाने ले जा चुकी है पवन कुमार के साथ पुलिसिया जुल्म ज्यादती करने के बाद थाना पुलिस धन की डिमांड कर रही है जिससे पवन को परेशान हैं जबकि दशरथ लाल के परिजनों से यदि पुलिस कठोरता से पेश होकर सच्चाई उगलवाने का प्रयास करें तो गायब दशरथ लाल और बालिका को खोजने में पुलिस को आसानी होगी लेकिन पुलिस जानबूझकर हवा में तीर मार रही है और मूल जांच के बिंदु से भटक कर धना दोहन करने पर उतारू है पीड़ित पवन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कड़ा धाम कोतवाली पुलिस के कारनामों पर रोक लगाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ