सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज़ का टीकाकरण आज से

 सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज़ का टीकाकरण आज से



फ्रंट लाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को लगेगी प्रिकॉशन डोज़




दूसरी डोज़ के 39 सप्ताह पूरे होने पर ही लगेगा प्रिकॉशन डोज़

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज 9 जनवरी 2022: स्वास्थ्य विभाग ने प्रिकॉशन डोज़ पर जारी संशय अब साफ कर दिया है। 10 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। प्रिकॉशन डोज़ के लिए टीकाकरण प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जबकि आन लाइन पंजीकरण के साथ ऑनसाइट अपॉइंटमेंट के साथ सभी टीकाकरण केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज़ का टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा। जिन्हें कोरोनारोधी टीके की दूसरी दो डोज लगे हुए 39 सप्ताह पूरे हो गए हैं, उन्हें ही प्रिकॉशन डोज़ लगायी जाएगी। लाभार्थी अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर बताकर प्रिकॉशन डोज़ लगवा सकते हैं।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ने बताया कि कोरोना योद्धा संक्रमण के सबसे करीब रहते हैं। वहीं बुजुर्गों कि प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण इन्हें भी संक्रमण का जोखिम ज्यादा रहता है। इसलिए फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के ग लोगों को  प्रिकॉशन डोज़ लगाने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके अनुसार जिसने वैक्सीन की दोनों डोज़ ली है उसे उसकी दूसरी डोज़ की तारीख से 39 सप्ताह पूरे होने पर ही उसी वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ लगायी जाएगी। जैसे कि अगर किसी ने पहली व दूसरी डोज कोवैक्सिन कि ली है तो उसे प्रिकॉशन डोज़ भी कोवैक्सिन की ही लगेगी। इसी तरह जिसने पहला और दूसरा डोज कोविशील्ड का लिया है उसे प्रिकॉशन डोज़ के तौर पर कोविशील्ड ही लगायी जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र