..भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष बाबागंज निकला गौतस्कर गौवंशों से लदे ट्रक के साथ रंगेहाथ चढा पुलिस के हत्थे*
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ नेतागीरी की आड़ मे कर रहा था गौतस्करी संग्रामगढ थाना क्षेत्र के महमदपुर खास निवासी कथित मण्डल उपाध्यक्ष ।
रविवार की रात थानाध्यक्ष अनिल पाण्डेय को मुखबिर से जानकारी मिली की गौवशों को बीच गांव में इकट्ठा करके ट्रक पर लादा जा रहा है सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस ने छापामारा तो गौवशों से लदा ट्रक एसओ के हमराहियों ने भाग रहे युवक को 100 मीटर दौड़ा कर दबोचा ।
गिरफ्तार युवक खुद को सत्तापक्ष का नेता बता कर बनाने लगा पुलिस पर दबाव लेकिन थानाध्यक्ष के आगे कथित नेता की निकल गई हेकड़ी ।थोड़ी देर में ही पुलिस की गिरफ्त से छूटने के लिए करने लगा मिन्नतें ।
*संग्रामगढ पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र मे नेतागीरी का चोला ओढकर गौतस्करी करने वाले कथित मण्डल उपाध्यक्ष का असली चेहरा आया सामने* ।