पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा* ने अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को एपीओ किया कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ 


 जनवरी ऑनलाइन डेरिंग के बाद ठेकेदारों द्वारा कम दरों पर कार्य करने को लेकर गुणवत्ता पर सवालिया निशान साथी *पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा* ने अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को एपीओ किया कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया



पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा की क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की है ऐसा औचक निरीक्षण गुणवत्ता वहींन कार्य कराने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सीकार्यवाही करने पर धन्यवाद दिया है

इस संदर्भ में ठेकेदार *एसोसिएशन के  पदाधिकारी राहुल भटेवरा* ने कहा कि ऑनलाइन टेंडरिंग के बाद ठेकेदारों का जहां जीना दुर्बल हो गया दूसरी ओर ऑनलाइन सिस्टम से बड़े ठेकेदार 50% से 60% कम दर पर कम दर पर टेंडर भरकर कारी लेते हैं अधिकारियों से मिलीभगत के चलते के चलते गुणवत्ता वहींन कार्य करहै ऐसे में  विभाग द्वारा जस्टिफिकेशन ठेकेदारों से नहीं मांगा जाता जबकि अन्य राज्यों में यह जस्टिफिकेशन मांगा जा रहा है

स्मरण रहेगी हाल ही में *एनआरएचएम    विभाग बांसवाड़ा* द्वारा आयोजित भवन निर्माण में 44% प्रतिशत कम दर पर  एक ठेकेदार ने जिले भर के करोड़ों का काम अपने नाम किए जबकि विभाग द्वारा कोई जस्टिफिकेशन उस ठेकेदार से नहीं मांगा गया गुणवत्ता वहींन कार्य होगा एक और जनता का टैक्स भरने वालों का पैसा ऐसे ठेकेदार अपनी जेब भरने के लिए अधिकारी दोषी है  कार्य कर रहे हैं चाहे वह वाटर सेट हो चाहे वह पीडब्ल्यूडी विभाग हो सिंचाई विभाग हो अन्य निर्माण कराने वाली कार्य एजेंसी इतने कम दरों पर कार्य करवा कर कार्य गुणवत्ता वहींन कार्य हो रहा है दूसरी और जन समस्या समाधान समिति ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार निरोधक विभाग को देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि कम दरों पर जाने वाले कार्यों की जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर कठोर दान दिया जाए अन्य राज्यों में इतनी कम दरों पर कार्य नहीं हो रहा है ऑनलाइन सिस्टम के टेंडर बंद किया जाए पूर्व की तरह ऑफलाइन किया जाए कार्य गुणवत्ता युक्त और जस्टिफिकेशन दर आएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र