सउदी से लौटकर बीवी को दिया तीन तलाक, मुक़दमा दर्ज़
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज। सऊदी अरब से वापस शहर लौटने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी बीबी को तीन तलाक दे दिया।
पति की इस हरकत से महिला सहम गई। पति के इस निर्णय से परेशान पीड़िता अरीवा बेगम ने शौहर साहबे आलम के खिलाफ करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने पुलिस से न्याय की मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बक्शी कला मोहल्ले में रहने वाली अरीवा का निकाह वर्ष 2015 में साहबे आलम से हुआ था।