सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संजय पांडेय को विश्वनाथगंज से दी हरी झंडी*....

 *सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संजय पांडेय को विश्वनाथगंज से दी हरी झंडी*.... 


सुभाष तिवारी लखनऊ

शुक्रवार को कैंप कार्यालय दहिलामऊ में कार्यकर्ताओं के साथ संजय पांडेय ने की बैठक


सभी लोगों से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की अपील। 


बैठक को संबोधित करते हुए अपने पिता स्व: राजाराम पांडेय को याद कर भावुक हुए संजय पांडेय। 


उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से विश्वनाथगंज विधानसभा को अपना परिवार माना। 


साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर मैं राजनीति में आया, तब से लेकर आज तक निस्वार्थ भाव से अपना तन मन धन सब लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। 


बैठक समाप्त करके मां चंडिका देवी धाम में निकले मत्था टेकने। 


समर्थकों के साथ क्षेत्र में लोगों के साथ कर रहे है जनसंपर्क। 


बैठक में पूर्व मंत्री स्व. राजाराम पांडेय के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प। 


पूर्व मंत्री को याद करके भावुक हुए लोग।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र