कुशलगढ़ विधायक रमिला* *खड़िया ने एचटीसी छात्र संघ को दिया आश्वासन सज्जनगढ़ महाविद्यालय की समस्याओं* को करेंगे शीघ्र समाधान*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो 

*कुशलगढ़ विधायक रमिला* *खड़िया ने एचटीसी छात्र संघ को दिया आश्वासन सज्जनगढ़ महाविद्यालय की समस्याओं* को करेंगे शीघ्र समाधान*




अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन के बैनर तले आज महाविद्यालय सज्जनगढ़ के व्याख्याता रिक्त पद नए भवन को शीघ्र चालू करवाने को लेकर कुशलगढ़ विधायक  रमिला हुरतिंग जी खड़िया बताया जिसमें विधायक ने बताया कि रिक्त पद तथा मैं भवन को मैं शीघ्र ही आपकी समस्या का समाधान करूंगी व्याख्याता पद रिक्त पड़े जिसको लेकर में उच्च शिक्षा मंत्री से बात करके आपकी महाविद्यालय में जल्द से जल्द लाएंगे जिसमें छात्र संगठन के पदाधिकारी ने विधायक महोदय का आभार जताया जिस में उपस्थित अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन के विधानसभा प्रभारी प्रेम सिंह खड़िया जिला महासचिव पप्पू कटारा विधानसभा अध्यक्ष मक़लेश सुरावत नगर तहसील अध्यक्ष संजय डोडिया छात्र कॉलेज इकाई अध्यक्ष राहुल डिंडोर छात्रा कॉलेज इकाई अध्यक्ष रेशमा कुमारी तथा अशोक देवदा मनीष बारिया शिल्पा डामोर सुनीता गरासिया न्यू राम डामोर सीमा कटारा नानूराम डामोर पिंटू पारगी मनीष डिंडोर सीमनलाल गरासिया नरेश विक्रम मनोज अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र