बालिका दिवस पर रक्तवीर रामलक्ष्मण मीणा व शिवराज बैरागी ने बालिकाओं को जर्सी और लेगी वितरण की*

 *बालिका दिवस पर रक्तवीर रामलक्ष्मण मीणा व शिवराज बैरागी ने बालिकाओं को जर्सी और लेगी वितरण की*


------------------------------------------------------------

रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संयोजक ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा, रक्तवीर शिवराज बैरागी ने बालिका दिवस पर नैनवा रोड बहादुर सिंह सर्किल पर *तेजस्विनी बालिका खुला आश्रय* में बालिकाओं को अपनी बहिन का दर्जा देकर गर्म कपड़े जर्सी और लेगी वितरण की। इस आश्रय में बहुत सी लड़कियों के माता-पिता नहीं है और किसी के पिता है तो किसी के माता नहीं है और किसी के माता है तो किसी के पिता नहीं है जिनको परिवार वाले पालने में असमर्थ है।

रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के कार्यकर्ताओं ने बेटी को आगे बढ़ाने के लिए नारे लगाये।

*एक लड़की पढ़ लेगी सात पीढ़ी तर लेगी*

रक्तवीरों ने बताया कि बेटी को भी उतना ही अधिकार है पढ़ने के लिए जितना कि बेटे को है।

*कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियां*

रक्तवीरों ने बताया कि जब बेटियां ही पैदा नहीं होने दोगे तो बहू कहां से लेकर के आओगे और इन बेटियों के हाथ की रोटियां कैसे खा पाओगे तो बेटियों को भी बेटो के सम्मान ही समझना चाहिए समानता का अधिकार देना चाहिए।

*बेटी कुदरत का उपहार नहीं करो उसका तिरस्कार, जो बेटी को दे पहचान माता-पिता वही महान*

माता पिताओं को बेटी को बोझ नहीं मानना चाहिए बेटी आंगन की खेलती कूदती फूलों के समान होती है।

*राष्ट्र को प्रगति के रास्ते हो लें जाना, नारी को बराबरी का दर्जा होगा देना*

राष्ट्रहित को आगे बढ़ाने के लिए नारी का सम्मान बहुत जरूरी है और नारी को बराबरी का बढ़ावा देना अन्य महत्वपूर्ण है ताकि राष्ट्रहित में लड़कियां भी काम कर सके।

रक्तवीर रामलक्ष्मण मीणा और रक्तवीर शिवराज बैरागी ने बताया कि रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के कार्यकर्ता हमेशा जरूरतमंदों की सहायता करते रहते हैं समय-समय पर बालिकाओं के लिए रक्तदान, बालिकाओं के लिए कपड़े, बुजुर्ग औरतों की समस्याओं का समाधान, गरीब लड़कियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं, अनजान लड़कीयों को सही रास्ता दिखाना, लड़कियों के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना, गरीब लड़कियों के लिए ट्यूशन फीस माफ करवाना जैसे अनेक कार्य रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर किया जा रहा।

टिप्पणियाँ