कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल प्रयागराज में छात्रों से नहीं कर सके संवाद, पुलिस ने रोका

 कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल प्रयागराज में छात्रों से नहीं कर सके संवाद, पुलिस ने रोका


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराजः गुजरात कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष #हार्दिक पटेल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। उनका छात्रों से संवाद का कार्यक्रम था पर पुलिस ने यह कह के रोक दिया की अनुमति नही है।


हार्दिक पटेल अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान पहुंचे तो पुलिस ने गेट बंद कर दिया। उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। हार्दिक ने संस्थान गेट पर ही मीडिया से कहा कि गुजरात में मोदी से लड़कर आए है। बोले, गुजरात में मोदी-शाह के सामने लड़ कर आया हूं। मैं जब से राजनीति में आया हूं तब से लोगों के लिए लड़ रहा हूं और आगे भी लडूंगा'। 


हार्दिक पटेल ने कहा,'चुनाव के समय किसी को प्रचार नहीं करने दिया जाएगा। ये कैसी बात है? अभी भाजपा वाले कुछ दिन पहले यहां आकर रैली कर गए। तब उनको नहीं रोका गया। सिर्फ कांग्रेस के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी की पार्टी है इसलिए'।


पुलिस को आगे कर भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपा रही है। इसके बाद वह इलाहाबाद_विश्‍वविद्यालय की ओर चले गए।

टिप्पणियाँ