फिल्म निर्माताओं के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वरदान

 फिल्म निर्माताओं के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वरदान 




जयपुर। ज़रूरी नहीं कि फ़िल्म निर्माण के लिए बहुत बड़ा तामझाम आवश्यक हो। एक अच्छी कहानी, समर्पित कलाकार और सही फिल्मांकन दर्शकों के बीच फ़िल्म को लोकप्रिय बना ही देता है।

इसीका एक उदाहरण है जयपुर के पुरुस्कृत फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक एच के शर्मा द्वारा निर्देशित एवं सीमित संसाधनों में निर्मित फ़िल्म ' द गार्डनर ' जो बतौर 'डेली हंट' OTT प्लेटफॉर्म पर बेस्ट 3 इमोशनल शार्ट फिल्मों के रूप में आजकल सबसे ज्यादा देखी जा रही है।

अपनी फिल्म की इस सफलता श्रेय वे अपनी समस्त टीम को देते हैं, जिसमें कहानीकार व अभिनेता सैयद इंतिखाब अली, विख्यात टीवी अभिनेत्री फरहाना फ़ातेमा (और भाई क्या चल रहा है सीरियल की शांति मिश्रा), कृष्णा सिंह व सिनेमाटोग्राफर धरम कटियार का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। 

उनका कहना है कि फ़िल्म निर्माण मेरा शौक और जनून है जब भी कहीं से अच्छी कहानी मिलती है या दिमाग मे आती है, मैं तुरंत फ़िल्म निर्माण में चुपचाप जुट जाता हूँ।

इस सफलता से उत्साहित वे पूर्व में बनाई हुई कई पुरुस्कृत फिल्मों को भी OTT प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बना रहे हैं।

इस समय वे नारी उत्थान पर आधारित एक राजस्थानी फीचर फ़िल्म पर काम कर रहे हैं, यदि कोविड से राहत मिली तो इसी वर्ष उसे रिलीज करने की भी योजना है।

उनका कहना है कि आज के डिजिटल युग मे छोटे निर्माताओं के लिए OTT प्लेटफॉर्म वरदान की तरह है, जहां वे अपनी उत्कृष्ट फिल्मों के लिए दर्शक तलाश कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ