आखिर क्यों चोर लगातार कंधई पुलिस के नाक के नीचे मचा रहे तांडव? क्यों इतनी मजबूर है कंधई पुलिस?

 आखिर क्यों चोर लगातार कंधई पुलिस के नाक के नीचे मचा रहे तांडव?


क्यों इतनी मजबूर है कंधई पुलिस? 


सुभाष तिवारी लखनऊ

कंधई/प्रतापगढ़

मनबढ़ हुए चोर दिन प्रतिदिन कंधई पुलिस के नाक के नीचे मचा रहे तांडव।कंधई थाना क्षेत्र के किसी भी बाजार में किसी भी दुकान को बड़े प्रेम से बना रहे निशाना। व्यापारियों में लगातार खाकी के प्रति बढ़ रहा अविश्वास।कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी बाजार में किसी भी व्यापारी की दुकान नहीं सुरक्षित।चाहे कंधई थाना के सामने की हो दुकान,चाहे कंधई थाना के बगल की हो दुकान या किसी और बाजार की हो दुकान। कंधई थाने से कुछ दूरी पर किशुनगंज बाजार में व्यापारी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना। बीती रात ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर लगभग 85 हजार के कीमती गहनों को उड़ाया। लगातार हो रही चोरियों का खुलासा ना होने के कारण व्यापारी तथा आम जनमानस के मन में असुरक्षा की भावना हो रही उत्पन्न।जिले के एसपी सतपाल अंतिल की मेहनत पर पानी फेर रही कंधई पुलिस।दिखावे के नाम पर अंधेरे में ही तीर चला रही कंधई पुलिस।

चोर चल रहे डाल डाल तो कंधई पुलिस चल रही पाद पाद। मनबढ़ चोरों पर लगेगा अंकुश या व्यापारी इसी तरह अपनी लुटती हुई दुकान देखने के लिए होते रहेंगे मजबूर।कंधई पुलिस दिन में तो शेर दिखती है लेकिन रात में भीगी बिल्ली बन जाती है।कंधई एसओ का कहना है कि जल्द ही होगा खुलासा।खुलासे तो हो नहीं रहे लेकिन चोर व्यापारियों की दुकानों का ताला खोलने में जरूर हो रहे कामयाब।

टिप्पणियाँ