डायसीस ऑफ़ लखनऊ बिशप हाउस मुख्यालय के कर्मचारी वेतन ना मिलने को लेकर बुधवार से करेंगे आंदोलन।

 डायसीस ऑफ़ लखनऊ बिशप हाउस मुख्यालय के कर्मचारी वेतन ना मिलने को लेकर बुधवार  से करेंगे आंदोलन। 




 जिलधिकारी से हस्तक्षेप करने की रखी माँग ।


 

 दलितों और कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण पर जाँच की कर रहे हैं माँग । 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज । 


 डायसीस ऑफ़ लखनऊ मुख्यालय  के कर्मचारियों की एक बैठक एलडीए परिसर में सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्यालय के दलित कर्मचारियों ने ईसाई धर्म गुरु बिशप पीटर बलदेव के ख़िलाफ़ जम कर नारे बाज़ी की । मुख्यालय के दलित कर्मचारियों का आरोप है कि उनको वेतन नहीं दिया जा रहा है साथ ही वेतन माँगने पर बिशप पीटर बलदेव दलितों का उत्पीड़न करते हैं । कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती  है । कर्मचारियों ने ईसाई धर्मगुरु पीटर बलदेव पर आरोप लगाते हुए बोला कि संस्था में ईसाई धर्मगुरु दलितों और हिंदू कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं । कर्मचारियों ने जिलधिकारी प्रयागराज से डायसीस ऑफ़ लखनऊ में कर्मचारियों और दलितों के उत्पीड़न पर हस्तक्षेप और जाँच करने की माँग किया है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने बिशप पीटर बलदेव से माँग किया है कीं उनका पिछला पूरा बकाया वेतन दिया जाय जिसके लिए कर्मचारी बुधवार  से आंदोलन करेंगे ।

 बैठक का संचालन करते हुए जीत लाल ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि बिशप ऑफ लखनऊ की धर्मपत्नी लीना बलदेव तथा  उनकी बेटी पारुल द्वारा भी घरेलू नौकरों के साथ हम दलितों का शोषण करती हैं 8 से 10 घंटे काम लेने के बाद भी एक कप चाय तक नहीं दी जाती है हम दलित कर्मचारियों को ज्यादा बोलने पर नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी दी जाती है इस कारण हम लोग कहीं पर शिकायत नहीं दर्ज करा पाते हैं उनके पूरे परिवार  पर दलित तथा घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया जाए जिससे हम  सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बिशप हाउस मुख्यालय के कर्मचारियों 

 को न्याय मिल सके

 बैठक में सदशिव ,सम्प्न्थ जीत लाल सुनिल दनिल विजय राम किपाल विजय कुमार विश्वास विमला देवी रिषभ सुनिल कुमार भारत लाल जॉनसन दास, राजू जॉर्ज, संजय कुमार, सिंह राजू आदि उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ