**बीजेपी ने लगाई मुलायम सिंह के घर में सेंध, पार्टी में शामिल होंगी बहू अपर्णा यादव**
सुभाष तिवारी लखनऊ
लखनऊः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो सकती हैं।
अभी इसी हफ्ते बीजेपी के 3 कैबिनेट मंत्री और कई विधायक पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। अब मुलायम की बहु का बीजेपी में जाना सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका होगा।
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी में रहते हुए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक तौर पर तारीफ करती नजर आती रही हैं। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली अपर्णा कई बार योगी आदित्यनाथ के साथ भी नजर आई हैं। ऐसे खबरें हैं कि बीजेपी उन्हें लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है।