कुशलगढ़ गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*



*कुशलगढ़ गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया गया*


चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल ने कि गणतंत्र दिवस पर जानकारी देते हुए कहा कि 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था भारत के आजादी के बाद 9 दिसंबर 1947 को संविधान सभा बनाने की शुरुआत की जिसे 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार किया गया पूर्ण स्वराज को भी घोषित किया दिया गया था और उस दिन से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है

उन्होंने कहा कि आज एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव कम हो रहा है जिससे व्यक्ति अपने 


मन में लेता है वह फिर तन में आता है जहां क्रोध बढ़ता है इसी कारण व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी

नपा अध्यक्ष बबलू भाई मईडा

संस्था प्रधान   भीमजी भाई सुरावत।  ने अपने विचार व्यक्त किए। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद उज्जैनिया पुलिस कर्मी दिनेश भाई 21 कर्मचारियों को उनके विशिष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया मधुर आवाज में राष्ट्रीय गीत अजय निगम गाया संचालन  अजय निगम और विनीत जोशी ने किया 

समारोह में डिवाइस पर बलवीर मीणा सीआई प्रदीप कुमार तहसीलदार नितिन मेरावत नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी नेपा प्रतिपक्ष रजनीकांत खबरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुख लाल सेठ पार्षद नरेश गादिया महेंद्र सिंह परमार महावीर कोठारी पूर्व पालिकाध्यक्ष राघवेश चरपोटा

गांधी चौक पर वरिष्ठ कांतिलाल तलेसरा कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी नगर पालिका पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा। प्रधान कार्यालय पर प्रधान कानहीग रावत डीएसपी कार्यालय पर डिवाइसपी बलवीर मीणा तहसील कार्यालय पर तहसीलदार नितिन मेरावत मध्य विद्या निकेतन पर एडवोकेट नरेंद्र पाठक प्राथमिक विद्यालय  पर ललित गोलेछा थाना परिसर में सीआई प्रदीप कुमार ध्वजारोहण किया

टिप्पणियाँ