दबा था कूड़े में खजाना, बारिश खत्म होते ही लूटने के लिए कूद पड़े लोग*

 *दबा था कूड़े में खजाना, बारिश खत्म होते ही लूटने के लिए कूद पड़े लोग*


सुभाष तिवारी लखनऊ

बुंदेलखंड के हमीरपुर में कूड़ा समझकर जिसके पास जाने से भी लोग बच रहे थे।बारिश के बाद जब गंदगी हटी तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। एक के बाद एक दर्जनों लोग कूड़े के ढेर में कूद पड़े।लोगों को मलबे में सोने-चांदी के सिक्के पड़े होने की बात पता चली थी। इसके बाद लोगों की भीड़ कूड़े से खजाना ढूंढ़ने में जुट गई। जिसके हाथ जो भी आया वो लेकर चलता बना। पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों से सिक्कों को वापस ले लिया।इसके साथ ही चांदी के सिक्के लेकर फरार हुए ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नरायच गांव में चंद्रावल नदी के तट पर बने डाक बंगले के सामने मलबा डाला गया था। बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही थी। बारिश की वजह से मिट्टी बैठ गई। जब बारिश खत्म हुई तो लोगों को इस मलबे में चमकते हुए कुछ सिक्के दिखाई दिए। गांव में ये बात आग की तरह फैल गई। इसके बाद मलबे के पास लोगों की भीड़ लग गई।दर्जनों ग्रामीण कुदाल-फावड़ा लेकर मलबे के पास पहुंच गए। चांदी के सिक्के मिलने की आस में मलबे की खुदाई करने लगे। देखते ही देखते नदी के तट पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती चली गई। हर कोई सिक्कों की तलाश में मलबे की खुदाई करने लगा। जिस मलबे के पास कोई भटकना भी नहीं चाहता था उसी मलबे में कूद पड़े। कई लोगों के हाथों में चांदी के सिक्के आए और वह इसे लेकर चलते बने।


मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के आधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों को मिले सिक्के बरामद कर लिए हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। इसके साथ ही चांदी के सिक्के लेकर फरार हुए ग्रामीणों की तलाश शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र